Get App

LG इलेक्ट्रॉनिक्स फिर कर रही भारत में IPO लाने की तैयारी, सितंबर तक हो सकता है बड़ा ऐलान

ESAF SFB Shares: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 19 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। बैंक के शेयरों क 11 प्रतिशत चढ़कर 34 के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी बैंक के बोर्ड के एक फैसले के बाद आई है। बैंक के बोर्ड ने 735.18 करोड़ रुपये के बैड लोन (NPA) और तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए लोन को एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने की मंजूरी दी गई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 11:58 AM
LG इलेक्ट्रॉनिक्स फिर कर रही भारत में IPO लाने की तैयारी, सितंबर तक हो सकता है बड़ा ऐलान
LG Electronics IPO: बैंक ने हाल ही में मारुति सुजुकी के साथ एक करार का भी ऐलान किया था

LG Electronics IPO: दिग्गज साउथ कोरियाई कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) एक बार फिर से अपनी भारतीय इकाई का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग ने इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी सितंबर के आसपास अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस को नए वित्तीय नतीजों के साथ दोबारा फाइल कर सकती है। वहीं IPO का इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इससे पहले LG Electronics ने अप्रैल में शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते इस IPO प्रक्रिया को रोक दिया था। तब कंपनी ने कहा था कि वह बाजार की स्थिति को देखते हुए इस पर अंतिम फैसला लेगी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस पर अब भी विचार-विमर्श जारी है और LG इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को और आगे बढ़ाने का भी फैसला कर सकती है। कंपनी के प्रवक्ता ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के संभावित IPO का साइज करीब 1.7 अरब डॉलर (करीब 14,000 करोड़ रुपये) हो सकता है। यह भारत के अब तक के सबसे बड़े IPO में से एक बन सकता है। हालांकि, कुछ निवेशकों ने कंपनी की वैल्यूएशन को लेकर आपत्ति जताई थी।

बता दें कि LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने पिछले महीने ही भारत में अपने तीसरे प्लांट के लिए आंध्र प्रदेश में चार साल में 600 मिलियन डॉलर (करीब ₹5,000 करोड़) के निवेश की योजना का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें