LG Electronics IPO: दिग्गज साउथ कोरियाई कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) एक बार फिर से अपनी भारतीय इकाई का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग ने इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी सितंबर के आसपास अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस को नए वित्तीय नतीजों के साथ दोबारा फाइल कर सकती है। वहीं IPO का इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
