LIC IPO : एलआईसी की प्रतिस्पर्धी कंपनियां वर्तमान में अपनी एक साल आगे की एम्बेडेड वैल्यू से 2-3.3 गुने पर ट्रेड कर रहे हैं। यूबीएस (UBS) की राय में, निजी कंपनियों का यह डिस्काउंट LIC के पारंपरिक सेविंग हैवी बिजनेस मिक्स, लोअर ऑपरेटिंग लीवरेज, एजेंसी चैनल पर ज्यादा निर्भरता और सरकार के स्वामित्व वाली उसकी स्थिति की वजह से है।