Get App

LIC IPO हो सकता है फायदे का सौदा, सेक्टर की दूसरी कंपनियों से होगा सस्ता : UBS Securities

LIC ने सेबी के पास 13 फरवरी को बहुप्रतीक्षित ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2022 पर 2:01 PM
LIC IPO हो सकता है फायदे का सौदा, सेक्टर की दूसरी कंपनियों से होगा सस्ता : UBS Securities
IPO के तहत सरकार LIC की लगभग 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही है

LIC IPO : एलआईसी की प्रतिस्पर्धी कंपनियां वर्तमान में अपनी एक साल आगे की एम्बेडेड वैल्यू से 2-3.3 गुने पर ट्रेड कर रहे हैं। यूबीएस (UBS) की राय में, निजी कंपनियों का यह डिस्काउंट LIC के पारंपरिक सेविंग हैवी बिजनेस मिक्स, लोअर ऑपरेटिंग लीवरेज, एजेंसी चैनल पर ज्यादा निर्भरता और सरकार के स्वामित्व वाली उसकी स्थिति की वजह से है।

94,000 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटा सकती है सरकार

LIC ने सेबी के पास 13 फरवरी को बहुप्रतीक्षित ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया था। IPO के तहत सरकार लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की लगभग 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही है।

मनीकंट्रोल के एक एनालिसिस से पता चलता है कि सरकार IPO से 53,000 करोड़ से 94,000 करोड़ रुपये के बीच पूंजी जुटा सकती है, जिससे उसे वर्तमान वित्त वर्ष के लिए अपने 78,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें