Get App

LIC IPO: स्टेक सेल के लिए एंकर इनवेस्टर्स की पहचान हुई, कौन-कौन लिस्ट में शामिल?

इस इश्यू का एक हिस्सा एंकर इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व होगा। कंपनी अपने पॉलिसीहोल्डर्स को भी इस इश्यू में इनवेस्ट करने का खास मौका देगी। उनके लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व रखे जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2022 पर 9:45 AM
LIC IPO: स्टेक सेल के लिए एंकर इनवेस्टर्स की पहचान हुई, कौन-कौन लिस्ट में शामिल?
सरकार के पास एलआईसी में मैक्सिमम 7.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का राइट्स है। लेकिन, माना जा रहा है कि वह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में 5 फीसदी से थोड़ी ज्यादा हिस्सेदारी बेच सकती है।

सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए करीब 50-60 एंकर इनवेस्टर्स की पहचान की है। इनमें ब्लैकरॉक (Blackrock), सैंड्स कैपिटल (Sands Capital), फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स (Fidelity Investments), स्टैंडर्ड लाइफ (Standard Life) और जेपी मॉर्गन (JP Morgan) जैसी दिग्गज फाइनेंशियल कंपनियां शामिल हैं। सरकार ने एलआईसी की वैल्यूएशन को लेकर एंकर इनवेस्टर्स से फीडबैक भी लिया है।

सरकार क्यों चाहती है अट्रैक्टिव वैल्यूएशन?

बिजनेस न्यूज वेबसाइट बिजनेस स्टैंडर्ड ने यह खबर दी है। उसने लिखा है कि मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि एलआईसी की वैल्यूएशन करीब 7 लाख करोड़ रुपये लगाई गई है। सरकार LIC की अट्रैक्टिव वैल्यूएशन चाहती है। उसका मानना है कि इससे इस आईपीओ में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ेगी। अट्रैक्टिव वैल्यूएशन होने पर आईपीओ में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स को अच्छा प्रॉफिट हो सकता है।

कितनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें