सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए करीब 50-60 एंकर इनवेस्टर्स की पहचान की है। इनमें ब्लैकरॉक (Blackrock), सैंड्स कैपिटल (Sands Capital), फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स (Fidelity Investments), स्टैंडर्ड लाइफ (Standard Life) और जेपी मॉर्गन (JP Morgan) जैसी दिग्गज फाइनेंशियल कंपनियां शामिल हैं। सरकार ने एलआईसी की वैल्यूएशन को लेकर एंकर इनवेस्टर्स से फीडबैक भी लिया है।