Get App

LIC IPO: आज खुला देश का सबसे बड़ा IPO, जानें कैसे करें अप्लाई और क्या इसमें बनेगा पैसा

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से निवेशकों के लिए खुल गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2022 पर 10:13 AM
LIC IPO: आज खुला देश का सबसे बड़ा IPO, जानें कैसे करें अप्लाई और क्या इसमें बनेगा पैसा
LIC ने अपने IPO के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है

LIC IPO: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) का IPO आज यानी बुधवार 4 मई से रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है। LIC हर भारतीय के लिए एक जाना-पहचाना नाम है और आज यह देश के इतिहास के सबसे बड़े IPO के साथ शेयर बाजार में कदम रख रही है।

LIC के IPO के लिए निवेशक 9 मई तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी ने अपने IPO के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। हालांकि इसके साथ ही LIC ने पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये और रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट देने का ऐलान भी किया है।

न्यूनतम 14,235 रुपये करने होंगे निवेश

रिटेल निवेशक एलआईसी के आईपीओ के लिए लॉट के हिसाब से बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में 15 शेयर होंगे। इसका मतलब है कि LIC IPO के लिए बोली लगाने वाले न्यूनतम 1 लॉट के लिए 14,235 रुपये (949*15) लगाने होंगे। निवेशक न्यूनतम एक और अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें