Get App

LIC IPO से फटाफट प्रॉफिट चाहने वाले इनवेस्टर्स को लग सकता है झटका

पिछले 9 दिन में स्टॉक मार्केट 4.5 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। इस गिरावट के बाद एलआईसी के आईपीओ को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की राय बदलती दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2022 पर 12:51 PM
LIC IPO से फटाफट प्रॉफिट चाहने वाले इनवेस्टर्स को लग सकता है झटका
LIC IPO: सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन ग्रे मार्केट प्रीमियम गिरा

LIC IPO में बोली लगाने के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं। सोमवार (9 मई) को दिन में 11:45 बजे तक यह इश्यू दो गुना सब्सक्राइब हो गया था। रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.7 गुना सब्सक्राइब हो गया था। उधर, स्टॉक मार्केट में सोमवार को बड़ी कमजोरी दिखी।

एक समय बीएसई सेंसेक्स गिरकर 54,000 अंक के नीचे चला गया था। निफ्टी 50 भी 16,150 अंक तक आ गया था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी दिखी। दिन में 11:48 बजे सेंसेक्स 365 अंक गिरकर 54,469 अंक पर था। निफ्टी 50 भी 105 अंक गिरकर 16,306 अंक पर था। स्टॉक मार्केट में कमजोरी का असर LIC के IPO पर पड़ा है।

यह भी पढ़ें : HDFC Bank विलय के बाद बेचेगा HDFC Credila, HDB Financial में हिस्सेदारी! RBI से मिल सकती है मंजूरी

शेयर बाजार में कमजोरी का असर ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों के प्रीमियम पर भी पड़ा है। इश्यू के आखिरी दिन यानी सोमवार को ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर पर प्रीमियम घटकर सिर्फ 24 रुपये रह गया। एक दिन पहले तक यह प्रीमियम 60 रुपये तक था। एक समय प्रीमियम 100 रुपये पर पहुंच गया था। LIC का आईपीओ ओपन होने के बाद से ग्रे मार्केट में इसके प्रीमियम में लगातार गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें