Get App

LIC IPO: सरकार ने देरी अटकलों को खारिज करके कहा, मार्च 2022 तक आ जाएगा LIC का इश्यू

LIC IPO: लिस्टिंग के बाद LIC मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगा, कंपनी का वैल्यूएशन 8-10 लाख करोड़ रुपए हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2021 पर 11:35 AM
LIC IPO: सरकार ने देरी अटकलों को खारिज करके कहा, मार्च 2022 तक आ जाएगा LIC का इश्यू
आर्थिक मामलों पर बनी कैबिनेट कमिटी (CCEA) ने इस साल जुलाई में LIC के IPO को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी थी

LIC IPO: सरकार ने उन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें यह बात कही जा रही थी कि जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO लाने में देर हो सकती है। सरकार ने कहा है कि LIC का IPO फिस्कल ईयर 2021 की चौथी तिमाही तक आ जाएगा। LIC की लिस्टिंग के बाद यह मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगा। कंपनी का वैल्यूएशन 8-10 लाख करोड़ रुपए हो सकता है।

डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहीन कांत पांडे ने एक ट्वीट करके बताया कि पूरा भरोसा है कि LIC का IPO तय समय पर ही आएगा। उन्होंने ट्वीट किया है कि फिस्कल ईयर 2021-2022 की मार्च तिमाही तक LIC का IPO आ जाएगा।

CCI द्वारा Amazon डील निलंबित किए जाने के बाद फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में 20% का इजाफा

तुहीन कांत पांडे ने दोहराया कि इस फिस्कल ईयर की चौथी तिमाही तक कंपनी का इश्यू आ जाएगा। DIPAM के सेक्रेटरी ने ट्वीट किया है, "कुछ मीडिया यह अटकलें लगा रहे हैं कि इस फिस्कल ईयर में LIC का IPO ठीक नहीं है। उन्होंने दोहराया कि इस फिस्कल ईयर की चौथी तिमाही तक LIC का IPO आ जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें