Magicpin IPO: हाइपरलोकल ई-कॉमर्स फर्म मैजिकपिन 2025 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने का प्लान कर रही है। कंपनी ने IPO के लिए सलाहकार नियुक्त करने के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों और कानूनी फर्म्स के साथ बातचीत शुरू की है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से पता चली है। मैजिकपिन में जोमैटो और लाइट स्पीड वेंचर्स जैसे निवेशकों का पैसा लगा है।