Get App

Magicpin लाने वाली है IPO, एडवायजर्स के लिए शुरू की कवायद; Zomato का भी लगा है पैसा

Magicpin की शुरुआत 2015 में अंशु शर्मा और बृज भूषण ने की थी। 31 मार्च 2023 तक जोमैटो के पास मैजिकपिन में 16.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स 36 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ कंपनी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। फाउंडर्स अंशु शर्मा और बृज भूषण के पास 14.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 7:52 PM
Magicpin लाने वाली है IPO, एडवायजर्स के लिए शुरू की कवायद; Zomato का भी लगा है पैसा
Magicpin की पेरेंट कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 114.26 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया।

Magicpin IPO: हाइपरलोकल ई-कॉमर्स फर्म मैजिकपिन 2025 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने का प्लान कर रही है। कंपनी ने IPO के लिए सलाहकार नियुक्त करने के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों और कानूनी फर्म्स के साथ बातचीत शुरू की है। यह​ बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से पता चली है। मैजिकपिन में जोमैटो और लाइट स्पीड वेंचर्स जैसे निवेशकों का पैसा लगा है।

मैजिकपिन ग्राहकों को अपने आस-पड़ोस में फैशन, फूड, ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कैटेगरीज में ऑफलाइन रिटेलर्स का पता लगाने, और ऑफर और छूट प्राप्त करने में मदद करती है। यूजर्स कई तरीकों के जरिए ऐप पर लेन-देन कर सकते हैं और इन लेन-देन पर पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं। इन पॉइंट्स का इस्तेमाल मैजिकपिन प्लेटफॉर्म पर विभिन्न मर्चेंट्स पर छूट के लिए किया जा सकता है।

सोर्सेज का कहना है, “कंपनी ने हाल ही में IPO के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों और कानूनी फर्म्स को नियुक्त करने के लिए पिच किया है। सौदे के लिए ये शुरुआती दिन हैं और कंपनी ने अभी सौदे की रूपरेखा को अंतिम रूप नहीं दिया है। कई वीसी फंड, एंजेल निवेशक और जोमैटो जैसे निवेशक कैपटेबल पर हैं। इसलिए डील का फाइनल साइज इस बात पर निर्भर करेगा कि ये लोग IPO के जरिए कितनी हिस्सेदारी कम करना चाहते हैं। इन डिटेल्स को DRHP दाखिल करने के आसपास अंतिम रूप दिया जाएगा।

2015 में शुरू हुई थी मैजिकपिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें