कार-पार्ट्स मेकर महले जीएमबीएच (Mahle GmbH) अपने भारतीय कारोबार का आईपीओ लाने की सोच रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों को कहना है कि महले मुंबई में शेयर बिक्री को लेकर संभावित सलाहकारों के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है। कंपनी अभी तय कर रही है कि लिस्टिंग में अपने कौन से ऑपरेशन शामिल किए जाएं।
