Get App

जर्मनी की Mahle GmbH भारतीय बिजनेस के IPO की कर रही तैयारी, $40 करोड़ डॉलर जुटाने का प्लान

भारत लिस्टिंग के लिए दुनिया के टॉप मार्केट्स में से एक रहा है। इसके इक्विटी सूचकांक लगातार नौवें वर्ष मुनाफे की राह पर हैं। हाई वैल्यूएशंस अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को अपने भारतीय कारोबारों के आईपीओ पर विचार करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। Mahle GmbH भारत को एक बहुत ही दिलचस्प बाजार के रूप में देखती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 8:11 AM
जर्मनी की Mahle GmbH भारतीय बिजनेस के IPO की कर रही तैयारी, $40 करोड़ डॉलर जुटाने का प्लान
महले अपनी इंडियन यूनिट के लिए लगभग 1 अरब डॉलर की वैल्यूएशन मांग सकती है।

कार-पार्ट्स मेकर महले जीएमबीएच (Mahle GmbH) अपने भारतीय कारोबार का आईपीओ लाने की सोच रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों को कहना है कि महले मुंबई में शेयर बिक्री को लेकर संभावित सलाहकारों के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है। कंपनी अभी तय कर रही है कि लिस्टिंग में अपने कौन से ऑपरेशन शामिल किए जाएं।

एक सोर्स का कहना है ​कि आईपीओ संभावित रूप से 40 करोड़ डॉलर तक जुटा सकता है और महले अपनी इंडियन यूनिट के लिए लगभग 1 अरब डॉलर की वैल्यूएशन मांग सकती है। विचार-विमर्श अभी शुरुआती चरण में है और संभावित आईपीओ की डिटेल्स में बदलाव हो सकता है।

भारत को मानती है दिलचस्प

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, महले के एक प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी नियमित रूप से अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करती है और भारत को एक बहुत ही दिलचस्प बाजार के रूप में देखती है। कई विदेशी कंपनियां भारत की हाई वैल्यूएशंस का फायदा उठाने के लिए अपनी इंडिया यूनिट्स का IPO लाकर उन्हें शेयर बाजार में लिस्ट करा रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें