Manba Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मनबा फाइनेंस का पब्लिक इश्यू 23 सितंबर को खुलने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 20 सितंबर को 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 45.25 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में चार्टर्ड फाइनेंस एंड लीजिंग सबसे बड़ी इनवेस्टर रही और उसने 10 करोड़ रुपये में 8.33 लाख शेयर खरीदे। बाकी के 7 इनवेस्टर- फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, अंतरा इंडिया एवरग्रीन फंड, बेलग्रेव इनवेस्टमेंट फंड, मेरु इनवेस्टमेंट फंड, NAV कैपिटल VCC, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज और विकास इंडिया EIF I फंड रहे। इनमें से हर एक ने 4.2 लाख शेयर खरीदे।
