Get App

Manba Finance IPO: 23 सितंबर को खुलेगा ₹151 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा शेयर

Manba Finance IPO: इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO से हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 21, 2024 पर 10:20 AM
Manba Finance IPO: 23 सितंबर को खुलेगा ₹151 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा शेयर
Manba Finance अपने IPO से 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Manba Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मनबा फाइनेंस का पब्लिक इश्यू 23 सितंबर को खुलने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 20 सितंबर को 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 45.25 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में चार्टर्ड फाइनेंस एंड लीजिंग सबसे बड़ी इनवेस्टर रही और उसने 10 करोड़ रुपये में 8.33 लाख शेयर खरीदे। बाकी के 7 इनवेस्टर- फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, अंतरा इंडिया एवरग्रीन फंड, बेलग्रेव इनवेस्टमेंट फंड, मेरु इनवेस्टमेंट फंड, NAV कैपिटल VCC, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज और विकास इंडिया EIF I फंड रहे। इनमें से हर एक ने 4.2 लाख शेयर खरीदे।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एंकर इनवेस्टर्स को 120 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 37.71 लाख शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है। मनबा फाइनेंस अपने IPO से 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Manba Finance IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज 

बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 125 शेयर रखा गया है। इश्यू की क्लोजिंग 25 सितंबर को होगी। IPO में 1.26 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 सितंबर को होगी। Manba Finance IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Hem Securities है। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें