Get App

Mankind Pharma IPO: अंतिम दिन तक 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, लेकिन नहीं भर पाया खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा

Mankind Pharma IPO: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा तीसरे दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया लेकिन खुदरा निवेशक इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे । सबसे अधिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) इस इश्यू में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) काफी नीचे आ चुका है। कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन स्टेटस और ग्रे मार्केट में शेयरों की स्थिति चेक करें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 27, 2023 पर 8:31 PM
Mankind Pharma IPO: अंतिम दिन तक 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, लेकिन नहीं भर पाया खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा
Mankind Pharma का सबसे अधिक फोकस घरेलू मार्केट पर है और वित्त वर्ष 2022 के नतीजों के हिसाब से यहां से उसे 97.60 फीसदी रेवेन्यू हासिल हुआ।

Mankind Pharma IPO Subscription Status: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) आखिरकार तीसरे दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया। हालांकि खुदरा निवेशक इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और उनका हिस्सा महज 92 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका है। ओवरऑल यह इश्यू 15.32 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1026-1080 रुपये के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 35 रुपये पर है। इश्यू खुलने से पहले यह 96 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईपीओ में पैसे लगाने से पहले ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स पर ध्यान देना चाहिए।

कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB)- 49.16 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 3.80 गुना

खुदरा निवेशक- 92 फीसदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें