Mankind Pharma IPO Subscription Status: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) आखिरकार तीसरे दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया। हालांकि खुदरा निवेशक इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और उनका हिस्सा महज 92 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका है। ओवरऑल यह इश्यू 15.32 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1026-1080 रुपये के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 35 रुपये पर है। इश्यू खुलने से पहले यह 96 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईपीओ में पैसे लगाने से पहले ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स पर ध्यान देना चाहिए।