Mankind Pharma के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह 15 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। अब निगाहें शेयरों के एलॉटमेंट पर लगी हैं। इसका ऐलान अगले हफ्ते 3 मई को होगा। इस आईपीओ में क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने बहुत दिलचस्पी दिखाई। इस कैटेगरी के लिए तय कोटा के मुकाबले 49.16 गुना बोली लगाई गई। नेट वर्थ इंडिविजुअल की बोली 3.8 गुनी रही। लेकिन, रिटेल इनवेस्टर्स ने इस इश्यू में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस कैटेगरी में सिर्फ 92 फीसदी बोली लगाई गई।