Get App

Mankind Pharma IPO : लिस्टिंग डेट, एलॉटमेंट से लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम तक के बारे में यहां जानिए

Mankind Pharma का आईपीओ 15 गुना सब्सक्राइब हुआ। संस्थागत निवेशकों ने इस इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई। लेकिन, रिटेल इनवेस्टर्स का रिस्पॉन्स कमजोर रहा। रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा सिर्फ 92 फीसदी भर पाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 8:12 AM
Mankind Pharma IPO : लिस्टिंग डेट, एलॉटमेंट से लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम तक के बारे में यहां जानिए
करीब 4,326 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर और इनवेस्टर्स अपने शेयर बेच रहे हैं।

Mankind Pharma के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह 15 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। अब निगाहें शेयरों के एलॉटमेंट पर लगी हैं। इसका ऐलान अगले हफ्ते 3 मई को होगा। इस आईपीओ में क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने बहुत दिलचस्पी दिखाई। इस कैटेगरी के लिए तय कोटा के मुकाबले 49.16 गुना बोली लगाई गई। नेट वर्थ इंडिविजुअल की बोली 3.8 गुनी रही। लेकिन, रिटेल इनवेस्टर्स ने इस इश्यू में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस कैटेगरी में सिर्फ 92 फीसदी बोली लगाई गई।

एंकर इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स

कुल मिलाकर इस इश्यू में 42.95 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई गई। यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंकर इनवेस्टर्स ने भी इस इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी। म्यूचुअल फंड्स की 16 स्कीमों के अलावा CPPIB, Abu Dhabi Investment Authority, Goldman Sachs, Fidelity, Blackrock, GIS और Nomura ने इसमें निवेश किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें