ऑनलाइन फैशन प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) का कहना है कि उसका फिलहाल फंड जुटाने का कोई प्लान नहीं है। कंपनी के CEO और को- फाउंडर विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी के पास बैंक में पर्याप्त पैसा है। बता दें कि हाल ही में कई स्टार्टअप कंपनियों को फंडिंग की समस्या से जूझना पड़ा है। इस संबंध में सवाल पूछने पर आत्रे ने दावा किया कि मीशो को अब फंड जुटाने की जरूरत नहीं है। मीशो ने साल 2021 में काफी फंड जुटा लिया है। हालांकि, कंपनी अब आईपीओ के ज़रिए फंड जुटाने पर विचार कर सकती है।
