पनीर से लेकर आइसक्रीम तक बनाने वाली कंपनी मिल्की मिस्ट (Milky Mist) ने इस साल के आखिर में IPO लाने का प्लान किया है। इसके लिए कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और एक्सिस कैपिटल को बैंकर के रूप में चुना है। यह बात मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चली है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, 'IPO का काम पहले से ही चल रहा है। उम्मीद है कि मिल्की मिस्ट इस साल के मध्य तक ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर देगी और फिर 2025 के आखिर तक शेयर बाजारों में लिस्ट हो जाएगी।'