Get App

IPO की तैयारी में Molbio Diagnostics, ड्राफ्ट किया जमा; कितना बड़ा होगा पब्लिक इश्यू

Molbio Diagnostics IPO: मोलबायो डायग्नोस्टिक्स की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा लगभग 66 प्रतिशत बढ़कर 138.6 करोड़ रुपये हो गया। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी में 53.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 10:52 PM
IPO की तैयारी में Molbio Diagnostics, ड्राफ्ट किया जमा; कितना बड़ा होगा पब्लिक इश्यू
Molbio Diagnostics IPO में नए शेयर तो रहेंगे ही, साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से OFS भी होगा।

Molbio Diagnostics IPO: गोवा की कंपनी मोलबायो डायग्नोस्टिक्स शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है। कंपनी ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक, IPO में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.25 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा। OFS में कंपनी के प्रमोटर एक्सोरा ट्रेडिंग एलएलपी और चंद्रशेखर भास्करन नायर 29.12 लाख शेयर बेचेंगे। प्रमोटर्स के पास 46.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वी साइंसेज इनवेस्टमेंट्स, इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड III, गोपालकृष्ण मैंगलोर किनी, गोपालकृष्ण संपतगिरी, जे गुरुदत्त, संगीता एम किनी और एमए उषा रानी सहित निवेशकों की ओर से 96.44 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी में 53.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड III को मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी मैनेज करती है। वी साइंसेज इनवेस्टमेंट्स, सिंगापुर की इनवेस्टमेंट फर्म टेमासेक होल्डिंग्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी है। इन दोनों की Molbio Diagnostics में क्रमश: 12.66 प्रतिशत और 8.93 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें