18 दिसंबर को खुलने जा रहे मुथूट फाइक्रोफिन के आईपीओ (Muthoot Microfin IPO) के लिए प्राइस बैंड की डिटेल सामने आ गई है। इसे 277-291 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। 960 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू की क्लोजिंग 20 दिसंबर को होगी। एंकर निवेशक 15 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO में Muthoot Microfin की ओर से 760 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 200 करोड़ रुपये का OFS (offer-for-sale) रहेगा। इन शेयरधारकों में इनवेस्टर Greater Pacific Capital WIV भी शामिल है, जो 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।
