Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) आगामी 3 जुलाई को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने जा रही है। पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि वह शेयरों की कीमत यानी प्राइस बैंड का ऐलान 28 जून को करेगी। कंपनी के IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं करीब 1.4 करोड़ शेयरों को इसके प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। कंपनी ने बताया कि IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 5 जुलाई को होगा। वहीं एंकर निवेशकों के यह इश्यू एक दिन पहले 2 जून को खुलेगा।