Get App

नमिता थापर की कंपनी 'Emcure Pharma' का 3 जुलाई से खुलेगा आईपीओ, ₹800 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) आगामी 3 जुलाई को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने जा रही है। पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि वह शेयरों की कीमत यानी प्राइस बैंड का ऐलान 28 जून को करेगी। कंपनी के IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 5:08 PM
नमिता थापर की कंपनी 'Emcure Pharma' का 3 जुलाई से खुलेगा आईपीओ, ₹800 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी
Emcure Pharma IPO: एंकर निवेशकों के यह इश्यू एक दिन पहले 2 जून को खुलेगा

Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) आगामी 3 जुलाई को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने जा रही है। पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि वह शेयरों की कीमत यानी प्राइस बैंड का ऐलान 28 जून को करेगी। कंपनी के IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं करीब 1.4 करोड़ शेयरों को इसके प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। कंपनी ने बताया कि IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 5 जुलाई को होगा। वहीं एंकर निवेशकों के यह इश्यू एक दिन पहले 2 जून को खुलेगा।

कंपनी के जो प्रमोटर IPO में शेयर बेच रहे हैं, उनमें सतीश रमनलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश मेहता शामिल हैं। बता दें कि नमिता विकास थापर, लोकप्रिय बिजनेस रियल्टी शो 'शार्ट-टैक इंडिया' की जज भी हैं। इस रियल्टी शो के चलते उन्हें हाल में काफी प्रसिद्धि मिली है। इनके अलावा पुष्पा रजनीकांत मेहता, भावना सतीश मेहता, कामिनी सुनील मेहता, बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV, अरुणकुमार पुरुषोत्तमलाल खन्ना, बर्जिस मीनू देसाई और सोनाली संजय मेहता भी ऑफर-फॉर-सेल में अपने शेयर बेचेंगे।

एमक्योर फार्मा ने बताया कि उसने अपने कर्मचारियों के लिए IPO में 1,08,900 इक्विटी शेयरों को आरक्षित किया है। इन्हें यह शेयर फाइनल इश्यू प्राइस से कुछ डिस्काउंट पर दिए जाएंगे।

कंपनी ने कहा उसने IPO का आधा हिस्सा यानी 50 प्रतिशत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं 35 प्रतिशत हिस्से को रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। जबकि 15 प्रतिशत हिस्से को नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें