Get App

Nasdaq में लिस्टेड Ebix Inc की भारतीय सब्सिडियरी ने 6000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी

EbixCash तमाम तरीके के फाइनेंशियल सर्विस कारोबार में है। इसमें डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन, घरेलू और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर सेवाएं , ट्रैवल, इंश्योरेंस , कॉर्पोरेट और इन्सेटिव सॉल्यूशन शामिल है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2022 पर 2:15 PM
Nasdaq में लिस्टेड Ebix Inc की भारतीय सब्सिडियरी ने 6000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी
यह आईपीओ पूरी तरीके से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 12,000 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी लेकर आ सकती है.

Nasdaq में लिस्टेड Ebix Inc की भारतीय सब्सिडियरी Ebixcash Ltd ने अपने 6000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में अर्जी दाखिल कर दी है। यह आईपीओ पूरी तरीके से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 12,000 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी लेकर आ सकती है।

आईपीओ से मिले पैसे में से 1,035.03 करोड़ रुपये का इस्तेमाल Ebix Travels Pvt Ltd और EbixCash World Money Ltd की वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा किए जाने में किया जाएगा जबकि 2,747.57 करोड़ रुपये का इस्तेमाल Ebix Mauritius से बकाया CCD (compulsorily convertible debentures) खरीदने में किया जाएगा।

मोती लाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर (Motilal Oswal Investment Advisors),इक्विरस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटी इस इश्यू के बुकरनिंग लीड मैनेंजर हैं।

EbixCash तमाम तरीके के फाइनेंशियल सर्विस कारोबार में है। इसमें डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन, घरेलू और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर सेवाएं , ट्रैवल, इंश्योरेंस , कॉर्पोरेट और इन्सेटिव सॉल्यूशन शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें