Get App

Leela Hotels IPO: लीला पैलेस की पैरेंट कंपनी 3500 करोड़ रुपए का IPO लाएगी, जानिए कब होगा लॉन्च!

Leela Hotels IPO: जानकारी के मुताबिक, श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड IPO की एंकर बुक 23 मई को एक दिन के लिए खुलेगी। आम निवेशकों के लिए यह आईपीओ 26 मई सोमवार से 28 मई तक खुला रहेगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 21, 2025 पर 2:01 PM
Leela Hotels IPO: लीला पैलेस की पैरेंट कंपनी 3500 करोड़ रुपए का IPO लाएगी, जानिए कब होगा लॉन्च!
आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा

Leela Hotels IPO: लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के मालिक श्लॉस बैंगलोर ने 20 मई को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया है। होटल ग्रुप अपना IPO लाने की योजना में है। जानकारी के मुताबिक, श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को आ सकता है। सूत्रों के अनुसार, IPO लाने का यह कदम कंपनी के विस्तार योजनाओं को बढ़ावा देने और भारतीय होटल उद्योग में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

यहां आपको बता दें कि रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज होता है जिसे कोई भी कंपनी IPO लाने से पहले SEBI के पास जमा करती है।

26 से 28 मई तक किया जा सकेगा सबस्क्राइब

श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड के आईपीओ की जानकारी के मुताबिक, इस IPO की एंकर बुक 23 मई को एक दिन के लिए खुलेगी। आम निवेशकों के लिए यह आईपीओ 26 मई सोमवार से 28 मई तक खुला रहेगा। कंपनी का लक्ष्य 29 मई तक आईपीओ शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप देना है। स्टॉक एक्सचेंजों पर श्लॉस बैंगलोर के शेयरों का कारोबार 2 जून से शुरू होगा।

2500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 1000 करोड़ का होगा OFS

आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू के साथ 1000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल(OFS) होगा। इसमें प्रमोटर द्वारा प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) के 1,000 करोड़ रुपये में बिक्री शामिल है। वैसे आपको बता दें कि इस आईपीओ का साइज शुरुआती फेज में 5000 करोड़ रुपये का था जिसमें 3000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल था।

 1986 में हुई थी लीला ग्रुप की स्थापना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें