Keystone Realtors IPO: रूस्तमजी (Rustomjee) ब्रांड नेम से प्रॉपर्टी बेचने वाली रियल एस्टेट कंपनी Keystone Realtors का आईपीओ आखिरी दिन ओवरसब्सक्राइब हो सका। हालांकि खुदरा निवेशकों का रूझान फीका ही रहा और उनके लिए आरक्षित कोटा पूरी तरह से भर भी नहीं पाया। 635 करोड़ रुपये का यह इश्यू ओवरऑल 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सबसे अधिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के तहत 560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 170 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को कंपनी ने 499.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 35.21 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए थे। इसके शेयरों की ग्रे मार्केट में कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है।