NHAI News: नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक नए हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के आईपीओ पर काम तेज कर दिया है। इसके ₹10 हजार करोड़ के आईपीओ के लिए एनएचएआई ने एडवाइजर्स यानी सलाहकारों की नियुक्ति शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रस्तावित आईपीओ के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स मुख्य वित्तीय सलाहकार के तौर पर चुना गया है। इसके अलावा एनएचएआई ने बिडिंग प्रोसेस के जरिए सौदे के लिए कानूनी सलाहकार के तौर पर कानूनी फर्म जेएसए को नियुक्त किया है।