Get App

NHAI News: ₹10000 करोड़ के InvIT IPO पर काम तेज, इन्हें सौंपा यह बड़ा काम

NHAI News: ऐसे समय में जब घरेलू निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते बड़ी संख्या में इंवेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (InvITs) के आईपीओ आ रहे हैं, एनएचएआई भी इसे आजमा रही है। इसने एक नए हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के आईपीओ पर काम तेज कर दिया है। इसके ₹10 हजार करोड़ के आईपीओ के लिए सलाहकारों की नियुक्ति शुरू हो गई है। जानिए इस पर काम कहां तक पहुंचा है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 7:19 PM
NHAI News: ₹10000 करोड़ के InvIT IPO पर काम तेज, इन्हें सौंपा यह बड़ा काम
NHAI एक नए हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) का आईपीओ ला रहा है और यह पहली बार होगा जब यह अपने एसेट मोनेटाइजेशन की कोशिशों में खुदरा निवेशकों को भी शामिल करेगी और यह इसका दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) है।

NHAI News: नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक नए हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के आईपीओ पर काम तेज कर दिया है। इसके ₹10 हजार करोड़ के आईपीओ के लिए एनएचएआई ने एडवाइजर्स यानी सलाहकारों की नियुक्ति शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रस्तावित आईपीओ के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स मुख्य वित्तीय सलाहकार के तौर पर चुना गया है। इसके अलावा एनएचएआई ने बिडिंग प्रोसेस के जरिए सौदे के लिए कानूनी सलाहकार के तौर पर कानूनी फर्म जेएसए को नियुक्त किया है।

इन सलाहकारों का काम ट्रस्ट सेटअप करने, ट्रांसफर करने के लिए एसेट्स की पहचान और इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के सेटअप से जुड़ी कानूनी और नियामकीय कार्यों को पूरा करने में मदद करना है। शेयरों की बिक्री के लिए डॉक्यूमेंट्स फाइलिंग से पहले तक और बैंकर्स और कानूनी फर्म जैसे एडवाइजर्स जोड़े जाएंगे। एनएचएआई की प्रोजेक्ट्स को मोनेटाइज करने के लिए पब्लिक मार्केट में जाने की योजना ऐसे समय में आई है जब घरेलू निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते बड़ी संख्या में इंवेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (InvITs) के आईपीओ आ रहे हैं।

पहली बार NHAI देगी खुदरा निवेशकों को मौका

एनएचएआई एक नए हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) का आईपीओ ला रहा है और यह पहली बार होगा जब यह अपने एसेट मोनेटाइजेशन की कोशिशों में खुदरा निवेशकों को भी शामिल करेगी और यह इसका दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) है। अभी यह एक प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) चला रही है जिसकी कमान वैश्विक निवेशकों सीपीपी इंवेस्टमेंट्स और ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें