Get App

NSDL IPO: अगले हफ्ते खुलेगा ₹4000 करोड़ का आईपीओ! जानिए वैल्यूएशन समेत पूरी डिटेल

NSDL IPO: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL जल्द अपना ₹4000 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी। यह देश की दूसरी लिस्टेड डिपॉजिटरी बनेगी। जानिए इस IPO में कौन-कौन अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है और इसका वैल्यूएशन क्या होने वाला है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 9:19 PM
NSDL IPO: अगले हफ्ते खुलेगा ₹4000 करोड़ का आईपीओ! जानिए वैल्यूएशन समेत पूरी डिटेल
31 दिसंबर 2024 तक NSDL भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी रही है।

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना बहुप्रतीक्षित IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह जानकारी इस मामले से जुड़े कई सूत्रों ने Moneycontrol को दी। इसका एंकर इन्वेस्टमेंट सेगमेंट 29 जुलाई को खुलेगा। कंपनी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से रजिस्टर्ड एक मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) है।

सूत्रों के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसके जरिए कंपनी लगभग करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। हालांकि, अगर बाजार में कोई अप्रत्याशित स्थिति आती है तो लॉन्च की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।

16,000 करोड़ के वैल्यूएशन पर लिस्टिंग!

एक अन्य सूत्र ने बताया कि NDSL का लक्ष्य लगभग करीब 16,000 करोड़ रुपये (1.85 बिलियन डॉलर) की वैल्यूएशन पर लिस्टिंग करना है। सूत्र ने कहा कि एंकर बुक को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इसमें देश-विदेश के बड़े म्यूचुअल फंड्स और FII हिस्सा ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें