Get App

NSDL IPO के जरिए SBI और NSE समेत ये 6 बेचेंगे 5 करोड़ शेयर, ऑफर फॉर सेल का है पूरा इश्यू

NSDL IPO: लंबे समय से जिस आईपीओ का इंतजार हो रहा था, आखिरकार वह खत्म हुआ। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ किस दिन खुलेगा, यह तय हो चुका है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। जानिए इस आईपीओ के जरिए कौन-कौन अपने हिस्से के शेयर बेच रहे हैं और इन्हें किस भाव पर शेयर मिले थे?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:45 AM
NSDL IPO के जरिए SBI और NSE समेत ये 6 बेचेंगे 5 करोड़ शेयर, ऑफर फॉर सेल का है पूरा इश्यू
NSDL IPO: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों की लिस्टिंग के करीब आठ साल बाद अब नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के भी लिस्टिंग की तैयारी हो रही है।

NSDL IPO: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों की लिस्टिंग के करीब आठ साल बाद अब नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के भी लिस्टिंग की तैयारी हो रही है। बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इसका आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को खुलेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 29 जुलाई को खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल का है और इसके तहत IDBI Bank, NSE, SBI और HDFC Bank समेत छह निवेशक 5,01,45,001 शेयर बेचेंगे। सीडीएसएल के शेयरों की एनएसई पर 30 जून, 2017 को एंट्री हुई है। एनएसडीएल के शेयरों की बीएसई पर एंट्री होगी। एनएसडीएल का आईपीओ करीब 16 हजार करोड़ के वैल्यूएशन पर आ रहा है।

NSDL IPO: कितने शेयर बेचेंगे IDBI Bank, SBI और NSE?

आईडीबीआई बैंक आईपीओ के तहत 2,22,20,000 शेयर, एसबीआई 40 लाख शेयर, एनएसई 1,80,00,001 शेयर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5 लाख शेयर, एचडीएफसी बैंक 20,10,000 शेयर और SUUTI (स्पेशिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) का एडमिनिस्ट्रेटर 34.15 लाख शेयर बेचेगा। इसमें आईडीबीआई बैंक, एसबीआई और SUUTI के एडमिनिस्ट्रेटर को ₹2 के औसतन वेटेज कॉस्ट पर शेयर मिले जबकि एनएसई को ₹12.28, यूबीआई को ₹5.20 और एचडीएफसी बैंक ₹108.29 के भाव पर है। अभी आईडीबीआई बैंक की एनएसडीएल में 26.01% और एसबीआई की 24% हिस्सेदारी है। सेबी के नियमों के मुताबिक किसी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर में किसी सिंगल एंटिटी की हिस्सेदारी 15% से अधिक नहीं हो सकती है तो ऐसे में आईपीओ के जरिए आईडीबीआई बैंक और एनएसई को सेबी के नियमों का पालन करने में मदद मिलेगी।

देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है NSDL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें