NSDL IPO: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयरों की लिस्टिंग के करीब आठ साल बाद अब नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के भी लिस्टिंग की तैयारी हो रही है। बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इसका आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को खुलेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 29 जुलाई को खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल का है और इसके तहत IDBI Bank, NSE, SBI और HDFC Bank समेत छह निवेशक 5,01,45,001 शेयर बेचेंगे। सीडीएसएल के शेयरों की एनएसई पर 30 जून, 2017 को एंट्री हुई है। एनएसडीएल के शेयरों की बीएसई पर एंट्री होगी। एनएसडीएल का आईपीओ करीब 16 हजार करोड़ के वैल्यूएशन पर आ रहा है।
