NSDL IPO : डिपॉजिटरी कारोबार से जुड़ी कंपनी NSDL के IPO का प्राइस बैंड 760 से 800 रुपए प्रति शेयर के बीच होगा। कंपनी का इश्यू अगले हफ्ते 30 तारीख को खुलकर 1 अगस्त को बंद होगा। NSDL डिपॉजिटरी कारोबार से जुड़ी बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी कंपनी होगी। CDSL पहले से बाजार में निवेशकों को दमदार रिटर्न पहले से दे रही है। ऐसे में क्या है दोनों कंपनियों में अंतर,आइए समझने की कोशिश करते हैं।
