NSE IPO: एनएसई लंबे समय से को-लोकेशन और डार्क फाइबर केस से जूझ रही है। अब इन दोनों केसेज के निपटारे के लिए एनएसई ने ₹1388 करोड़ के पेमेंट का प्रस्ताव रखा है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। एनएसई ने जो पेमेंट ऑफर किया है, वह अब तक किसी भी एक एंटिटी की तरफ से अब तक का रिकॉर्ड है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनएसई ने को-लोकेशन केस के सेटलमेंट के लिए ₹1165 करोड़ और डार्क फाइबर केस के सेटलमेंट के लिए ₹223 करोड़ के पेमेंट का प्रस्ताव दिया है।
