इनवेस्टर्स काफी समय से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं। एनएसई भी जल्द आईपीओ पेश करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में एनएसई के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। लेकन, सेबी जब तक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाएगा, वह एनएसई के आईपीओ को मंजूरी नहीं देगा। सेबी की एक बड़ी चिंता एनएसई से जुड़ा को-लोकेशन का मामला रहा है। यह मामला काफी समय से पेंडिंग है। इसके अलावा सेबी एनएसई के टेक्नोलॉजी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चिंता जता चुका है। इसके अलावा ऑपरेशन और गवर्नेंस से जुड़े मसलों का भी अभी समाधान नहीं हो पाया है।
