Get App

NTPC Green Energy IPO: ग्रे मार्केट में तेजी से गिरी सेहत, GMP टूटकर आया इस लेवल तक

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी की पूर्ण मालिकाना हक वाली ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस का इंतजार हो रहा है। वहीं ग्रे मार्केट में इसकी सेहत तेजी से गिर रही है। वैसे इस समय ओवरऑल मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है और 'सेल ऑन रैली' के चलते मार्केट अपसाइड स्पीड नहीं पकड़ पा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 1:56 PM
NTPC Green Energy IPO: ग्रे मार्केट में तेजी से गिरी सेहत, GMP टूटकर आया इस लेवल तक
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में एनटीपीसी की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। जब से सितंबर में इसके आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल हुआ है, निवेशक इसका इंतजार कर रहे हैं।

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी की ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की ग्रे मार्केट में स्थिति कमजोर हो रही और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) गिर रहा है। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी रेड रेहिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल करने की तैयारी कर रही है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के जीएमपी में गिरावट घरेलू मार्केट में भारी बिकवाली के माहौल के चलते है। घरेलू मार्केट में विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते घबराहट का मौहाल है। इसके अलावा सितंबर तिमाही के फीके नतीजे और एशियाई बाजारों में सुस्त रुझान ने भी दबाव बनाया है।

आईपीवॉच के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ग्रे मार्केट में अभी करीब 9 फीसदी की जीएमपी पर है जबकि पिछले हफ्ते यह 25 फीसदी की जीएमपी पर था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

NTPC Green Energy का क्या है हाल?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में एनटीपीसी की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। जब से सितंबर में इसके आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल हुआ है, निवेशक इसका इंतजार कर रहे हैं। इसका आईपीओ 10 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इसके तहत सिर्फ नए शेयर होंगे यानी कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेंगे। इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित रहेगा और इसका फायदा उन्हें ही मिलेगा, जिन्होंने इसके शेयर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल होने से पहले खरीद लिए हों।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें