OYO IPO: रितेश अग्रवाल की हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो अपने IPO के लिए दोबारा आवेदन करने के लिए तैयार है। ओयो में जापान के दिग्गज इनवेस्टमेंट ग्रुप सॉफ्टबैंक का भी पैसा लगा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी डॉलर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से 45 करोड़ डॉलर तक जुटाने की अपनी रिफाइनेंसिंग योजना को अंतिम रूप देने के करीब है। रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि जेपी मॉर्गन 9 से 10 प्रतिशत प्रति वर्ष की अनुमानित ब्याज दर पर डॉलर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से रिफाइनेंसिंग के लिए संभावित लीड बैंकर है।