Get App

Paramesu Biotech IPO: शेयर बाजार में आ रही एक और बायोटेक कंपनी, ₹600 करोड़ का लाएगी IPO, जानें डिटेल्स

Paramesu Biotech IPO: मक्का से जुडे़ स्पेशालिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी परमेसु बायोटेक (Paramesu Biotech) भी शेयर बाजार में एंट्री करना चाहती है। कंपनी ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा करा दिए हैं। IPO आवेदन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ के जरिए करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 7:11 PM
Paramesu Biotech IPO: शेयर बाजार में आ रही एक और बायोटेक कंपनी, ₹600 करोड़ का लाएगी IPO, जानें डिटेल्स
Paramesu Biotech IPO: कंपनी में फिलहाल प्रमोटर की 92.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Paramesu Biotech IPO: मक्का से जुडे़ स्पेशालिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी परमेसु बायोटेक (Paramesu Biotech) भी शेयर बाजार में एंट्री करना चाहती है। कंपनी ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा करा दिए हैं। IPO आवेदन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ के जरिए करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 520 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं बाकी 80 करोड़ रुपये के शेयर को प्रमोटर यूनिमार्क बिजनेस सॉल्यूशंस की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा।

कंपनी में फिलहाल प्रमोटर की 92.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और बाकी 7.81 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों के पास है। आंध्र प्रदेश मुख्यायल वाली यह कंपनी प्री-आईपीओ राउंड के जरिए करीब 90 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर भी विचार कर सकती है।

अगर कंपनी आईपीओ के लिए फाइनल आवेदन करने से पहले प्री-आईपीओ राउंड को पूरा कर लेती है, तो उतनी राशि आईपीओ में नए शेयरों वाले हिस्से से कम हो जाएगी। यानी IPO का साइज घट जाएगा।

परमेसु भारत में मक्का आधारित स्पेशालिटी प्रोडक्ट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके पास आंध्र प्रदेश के देवरापल्ली में एक फैक्ट्री है। कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड क्षमता 800 टन प्रति दिन है। यह डेक्सट्रिन, प्री-जिलेटिनाइज्ड स्टार्च, पतला उबला हुआ स्टार्च, कैशनिक स्टार्च, ऑक्सीकृत स्टार्च और स्प्रे स्टार्च सहित तमाम तरह के मोडिफाइट स्टार्च को बनाने में महारत रखती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें