Paras Defence IPO: पारस डिफेंस के IPO में निवेशकों ने रिकॉर्ड बोली लगाई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी इश्यू के लिए इस तरह बोली लगी है। कंपनी का इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 21 सितंबर को इश्यू खुलने के मिनटों में ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।
