Get App

Paras Defence IPO: जानिए क्या चल रहा है GMP और कैसे अलॉटमेंट चेक करें

Paras Defence IPO: कंपनी का इश्यू 21 सितंबर को खुलने के बाद मिनटों में फुल हो गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2021 पर 10:30 AM
Paras Defence IPO: जानिए क्या चल रहा है GMP और कैसे अलॉटमेंट चेक करें

Paras Defence IPO: पारस डिफेंस के IPO में निवेशकों ने रिकॉर्ड बोली लगाई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी इश्यू के लिए इस तरह बोली लगी है। कंपनी का इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 21 सितंबर को इश्यू खुलने के मिनटों में ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।

कंपनी के 71.40 लाख शेयरों के बदले 217.26 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगी है। कंपनी के 175 रुपए के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 38,000 करोड़ रुपए की बोली लगी है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 112.81 गुना बोली लगी है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII या HNI) ने अपने हिस्से में 927.70 गुना बोली लगाई है। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से में 169.65 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है।

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

ग्रे मार्केट में Paras Defence के अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम 250 रुपए चल रहा है। ऐसे में सबकी नजरें अब इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 165-175 रुपए था। इस हिसाब से देखें तो ग्रे मार्केट में Paras Defence का 450 (175+250) रुपए  पर ट्रेड कर रहे हैं।  

कंपनी IPO से 179.77 करोड़ रुपए जुटा रही है। एंकर इनवेस्टर्स से कंपनी पहले ही 51.23 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 28 सितंबर को होने वाला है। अगर आपने भी इस इश्यू में निवेश किया है तो जानिए कैसे अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Oyo का IPO में 12 अरब डॉलर से अधिक वैल्यूएशन का टारगेट, हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे फाउंडर

BSE के जरिए ऐसे चेक करें

सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application का एक पेज खुलेगा। इसपर इक्विटी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें