Get App

Patron Exim IPO: दवाइयों का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी के आईपीओ के लिए ऐसा रहा रिस्पांस, ग्रे मार्केट से फीका संकेत

Patron Exim IPO: एपीआई बनाने वाली कंपनी पैट्रन एग्जिम (Patron Exim) के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन रहा। 17 करोड़ रुपये का यह इश्यू पहले दिन 14 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 25 फीसदी और एनआईआई का महज 2 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। वहीं ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों को लेकर फीका रिस्पांस दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 6:03 PM
Patron Exim IPO: दवाइयों का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी के आईपीओ के लिए ऐसा रहा रिस्पांस, ग्रे मार्केट से फीका संकेत
Patron Exim IPO के 16.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 27 रुपये का भाव और 4000 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है। इस इश्यू में 24 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे।

Patron Exim IPO: एपीआई बनाने वाली कंपनी पैट्रन एग्जिम (Patron Exim) के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन रहा। 17 करोड़ रुपये का यह इश्यू पहले दिन 14 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 25 फीसदी और एनआईआई का महज 2 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। वहीं ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों को लेकर फीका रिस्पांस दिख रहा है। ग्रे मार्केट के शेयर ग्रे मार्केट में 4 रुपये के डिस्काउंट GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। इस इश्यू के लिए प्राइस 27 रुपये का तय किया गया है।

Patron Exim IPO की डिटेल्स

पैट्रन एग्जिम के 16.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 27 रुपये का भाव और 4000 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है। इस इश्यू में 24 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे। इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 61.80 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ का आधा हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और बाकी आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयर 6 मार्च को बीएसई-एसएमई पर लिस्ट होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल का जरूरतों को पूरा करने, पब्लिक इश्यू से जुड़े खर्चों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें