Patron Exim IPO: एपीआई बनाने वाली कंपनी पैट्रन एग्जिम (Patron Exim) के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन रहा। 17 करोड़ रुपये का यह इश्यू पहले दिन 14 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 25 फीसदी और एनआईआई का महज 2 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। वहीं ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों को लेकर फीका रिस्पांस दिख रहा है। ग्रे मार्केट के शेयर ग्रे मार्केट में 4 रुपये के डिस्काउंट GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। इस इश्यू के लिए प्राइस 27 रुपये का तय किया गया है।
