फिलिप्स और प्रीति ब्रांड्स की मालिक वर्सुनी (Versuni) अपनी इंडिया यूनिट को शेयर बाजार में लिस्ट कराना चाहती है। IPO के लिए कंपनी ने एडवाइजर्स को चुन लिया है। मामले की जानकारी रखने वाले कई उद्योग सूत्रों में से एक ने मनीकंट्रोल को बताया कि फिलहाल कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी को एडवाइजर नियुक्त किया गया है। जरूरत पड़ने पर आगे और इनवेस्टमेंट बैंकों को एड किया जा सकता है।