Get App

Philips ब्रांड वाली कंपनी भारत में IPO की तैयारी में, 35 करोड़ डॉलर तक रह सकता है साइज; 2 एडवाइजर किए फाइनल

Versuni India IPO: कंपनी फिलिप्स और प्रीति ब्रांड्स के तहत अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स में किचन अप्लायंसेज, एयर प्योरिफायर, CCTV कैमरा, आयरनिंग प्रोडक्ट और वैक्यूम क्लीनर शामिल हैं। फरवरी 2023 में फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज ने अपना नाम बदलकर वर्सुनी कर लिया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 12:19 AM
Philips ब्रांड वाली कंपनी भारत में IPO की तैयारी में, 35 करोड़ डॉलर तक रह सकता है साइज; 2 एडवाइजर किए फाइनल
वर्सुनी का पुराना नाम फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज था।

फिलिप्स और प्रीति ब्रांड्स की मालिक वर्सुनी (Versuni) अपनी इंडिया यूनिट को शेयर बाजार में लिस्ट कराना चाहती है। IPO के लिए कंपनी ने एडवाइजर्स को चुन लिया है। मामले की जानकारी रखने वाले कई उद्योग सूत्रों में से एक ने मनीकंट्रोल को बताया कि फिलहाल कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी को एडवाइजर नियुक्त किया गया है। जरूरत पड़ने पर आगे और इनवेस्टमेंट बैंकों को एड किया जा सकता है।

वर्सुनी का पुराना नाम फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज था। इसमें प्राइवेट इक्विटी फर्म हिलहाउस इनवेस्टमेंट का भी पैसा लगा हुआ है। फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज पहले नीदरलैंड की जानीमानी कंपनी Royal Philips का हिस्सा थी। साल 2021 में फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज को हिलहाउस कैपिटल ने 4.4 अरब डॉलर में खरीद लिया। फरवरी 2023 में फिलिप्स डोमेस्टिक अप्लायंसेज ने अपना नाम बदलकर वर्सुनी कर लिया।

भारत में 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

कंपनी फिलिप्स और प्रीति ब्रांड्स के तहत अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स में किचन अप्लायंसेज, एयर प्योरिफायर, CCTV कैमरा, आयरनिंग प्रोडक्ट और वैक्यूम क्लीनर शामिल हैं। वर्सुनी इंडिया के चेन्नई और अहमदाबाद में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। चेन्नई में इसका एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें