PKH Ventures IPO Withdrawn: दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी पीकेएच वेंचर्स का आईपीओ न सिर्फ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई को बंद हो गया बल्कि कंपनी ने भी इसे वापस ले लिया। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के फीके रुझान के चलते कंपनी ने बिडिंग के आखिरी दिन यानी 4 जुलाई को इस आईपीओ को वापस लेने का फैसला किया। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जून को खुला था और क्यूआईबी का आरक्षित हिस्सा महज 11 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 0.99 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 1.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था।