Get App

PKH Ventures IPO: दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ रद्द, बोली बंद होने के बाद इस कारण हुआ यह फैसला

PKH Ventures IPO Withdrawn: दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी पीकेएच वेंचर्स का आईपीओ न सिर्फ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई को बंद हो गया बल्कि कंपनी ने भी इसे वापस ले लिया। इस इश्यू के तहत जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने विस्तार में करने वाली थी। इसे एक्सपर्ट्स ने भी सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 9:58 AM
PKH Ventures IPO: दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ रद्द, बोली बंद होने के बाद इस कारण हुआ यह फैसला
PKH Ventures की योजना आईपीओ के जरिए 379 करोड़ रुपये जुटाने की थी जिसमें से 109 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होनी थी।

PKH Ventures IPO Withdrawn: दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी पीकेएच वेंचर्स का आईपीओ न सिर्फ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई को बंद हो गया बल्कि कंपनी ने भी इसे वापस ले लिया। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के फीके रुझान के चलते कंपनी ने बिडिंग के आखिरी दिन यानी 4 जुलाई को इस आईपीओ को वापस लेने का फैसला किया। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जून को खुला था और क्यूआईबी का आरक्षित हिस्सा महज 11 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 0.99 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 1.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

ओवरऑल यह इश्यू महज 0.65 गुना यानी 65 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। फीके रिस्पांस को लेकर कंपनी ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार से राय-मशविरा लेकर इसे वापस लेने का फैसला किया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

Multibagger Stocks: तीन महीने में 233% रिटर्न, फिर स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद से 30% टूटा यह शेयर

PKH Ventures IPO की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें