Get App

PN Gadgil Jewellers IPO का प्राइस बैंड फिक्स्ड, चेक करें कारोबारी सेहत

PN Gadgil Jewellers IPO: महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े ऑर्गेनाइज्ड ज्वैलर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 1100 करोड़ रुपये का यह आईपीओ अगले हफ्ते 10 सितंबर को खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 9 सितंबर को खुलेगा। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 8:52 AM
PN Gadgil Jewellers IPO का प्राइस बैंड फिक्स्ड, चेक करें कारोबारी सेहत
PN Gadgil Jewellers IPO: स्टोर्स की संख्या के मुताबिक पीएन गाडगिल महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड ज्वैलर है। अब यह आईपीओ ला रही है। (File Photo- Pexels)

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 1100 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 456-480 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 10 सितंबर को खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 9 सितंबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

PN Gadgil Jewellers IPO की डिटेल्स

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का ₹1100 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10-12 सितंबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹456-₹480 के प्राइस बैंड और 31 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 13 सितंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 17 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 52,08,333 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट (SVG Business Trust) बेचेगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 387 करोड़ रुपये से महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोले जाएंगे और 300 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा। बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। 29 फरवरी तक मौजूद डेटा के मुताबिक कंपनी पर 377.45 करोड़ रुपये का कर्ज है।

PN Gadgil Jewellers की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें