Get App

Pre-IPO Market News: प्री-आईपीओ मार्केट में हाहाकार, इस नियम ने मचाई खलबली

Pre-IPO Market News: स्मॉल और माइक्रो-कैप कंपनियों की धमाकेदार लिस्टिंग के चलते प्री-आईपीओ मार्केट काफी गुलजार हो गया था लेकिन अब बाजार नियामक SEBI ने इसे करारा झटका दे दिया है। इसने मर्चेंट बैंकर्स और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) निवेशकों को परेशान कर दिया है। यह झटका कंपनीज एक्ट, 2013 के एक नियम के चलते है जिसे सेबी अब लागू कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 3:25 PM
Pre-IPO Market News: प्री-आईपीओ मार्केट में हाहाकार, इस नियम ने मचाई खलबली
पिछले दो वर्षों से एसएमई स्टॉक्स रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे हैं जिसके चलते HNI के बीच लिस्टिंग से पहले ही कंपनी का एक हिस्सा यानी शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई है।

Pre-IPO Market News: स्मॉल और माइक्रो-कैप कंपनियों की धमाकेदार लिस्टिंग के चलते प्री-आईपीओ मार्केट काफी गुलजार हो गया था लेकिन अब बाजार नियामक SEBI ने इसे करारा झटका दे दिया है। इसने मर्चेंट बैंकर्स और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) निवेशकों को परेशान कर दिया है। यह झटका कंपनीज एक्ट, 2013 के एक नियम के चलते है जिसे सेबी अब लागू कर रही है। कंपनीज एक्ट, 2013 के सेक्शन 42(2) के तहत कोई भी अनलिस्टेड कंपनी एक वित्त वर्ष में 200 से अधिक निवेशकों को शेयर नहीं ऑफर कर सकती है और अगर ऐसा करना हो तो यह सिर्फ आईपीओ के जरिए ही हो सकता है।

इस हफ्ते की शुरुआत में मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि सेबी ने मोबीक्विक (Mobikwik) और कुछ अन्य कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी देने में इसलिए देरी की क्योंकि इन्होंने एक ही साल में 200 से अधिक निवेशकों को शेयर जारी कर दिए। अगर कोई कंपनी एक ही वित्त वर्ष में 200 से अधिक निवेशकों को शेयर जारी करती है तो या तो उसे भारी जुर्माना देना होगा या कंपनी को शेयर वापस खरीदने होंगे।

अमीर निवेशक SME Stocks के लिए प्री-आईपीओ मार्केट में

पिछले दो वर्षों से एसएमई स्टॉक्स रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे हैं जिसके चलते HNI के बीच लिस्टिंग से पहले ही कंपनी का एक हिस्सा यानी शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई है। मजबूत मांग के चलते मर्चेंट बैंकर्स को भी प्री-आईपीओ दौर की फंडिंग के लिए पर्याप्त खरीदार ढूंढने में आसानी हो गई है। कई HNI प्री-आईपीओ में निवेश के लिए पैसे उधार ले रहे हैं क्योंकि कुछ महीने पहले तक एसएमई आईपीओ के लिए अप्रूवल प्रोसेस काफी आसान थी। इसके चलते कई एचएनआई ने 6-8 महीनों के भीतर ही अपना पैसा दोगुना कर लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें