Pre-IPO Market News: स्मॉल और माइक्रो-कैप कंपनियों की धमाकेदार लिस्टिंग के चलते प्री-आईपीओ मार्केट काफी गुलजार हो गया था लेकिन अब बाजार नियामक SEBI ने इसे करारा झटका दे दिया है। इसने मर्चेंट बैंकर्स और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) निवेशकों को परेशान कर दिया है। यह झटका कंपनीज एक्ट, 2013 के एक नियम के चलते है जिसे सेबी अब लागू कर रही है। कंपनीज एक्ट, 2013 के सेक्शन 42(2) के तहत कोई भी अनलिस्टेड कंपनी एक वित्त वर्ष में 200 से अधिक निवेशकों को शेयर नहीं ऑफर कर सकती है और अगर ऐसा करना हो तो यह सिर्फ आईपीओ के जरिए ही हो सकता है।
