Get App

IPO हो तो ऐसा! पहले ही दिन मिल सकता है 100% का मुनाफा, कल 3 सितंबर को है लिस्टिंग

Premier Energies IPO Listing: प्रीमियर एनर्जीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हो सकती है। ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों को मानें तो, जिन निवेशकों को IPO के तहत शेयर मिले हैं, उनकी संपत्ति पहले ही करीब दोगुनी हो सकती है। प्रीमियर एनर्जीज के शेयर से लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 111 फीसदी के भारी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 4:16 PM
IPO हो तो ऐसा! पहले ही दिन मिल सकता है 100% का मुनाफा, कल 3 सितंबर को है लिस्टिंग
Premier Energies IPO Listing: प्रीमियम एनर्जी का आईपीओ 74.14 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था

Premier Energies IPO Listing: प्रीमियर एनर्जीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हो सकती है। ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों को मानें तो, जिन निवेशकों को IPO के तहत शेयर मिले हैं, उनकी संपत्ति पहले ही करीब दोगुनी हो सकती है। Chittorgarh पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, प्रीमियर एनर्जीज के शेयर से लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 111 फीसदी के भारी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को अभी इस IPO के 111 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है।

प्रीमियम एनर्जी के 2,830 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए निवेशकों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई थी और आखिरी दिन यह आईपीओ 74.14 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी ने अपने शेयरों के तहत 4.46 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 330.98 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली।

सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) ने लगाई, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित रखे शेयरों को 216.67 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों के कोटे में कंपनी को 7.33 गुना अधिक बोली मिली, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 49.81 गुना भरा। कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटे में कंपनी को 10.84 गुना अधिक बोली मिली।

StoxBox की रिसर्च एनालिस्ट, आकृति मेहरोत्रा ने बताया, "कंपनी ने भारी निवेश किया हुआ है, जिसमें एक 4 गीगावट की TOPCon सोलर सेल लाइन शामिल है। साथ ही इसका रिटर्न ऑफ कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE) भी बेहतर हुआ है और यह वित्त वर्ष 2022 में 3.6 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 204 में 25.6 फीसदी पर पहुंच गया है। यह कंपनी की बाजार में मजबूत उपस्थिति को दिखाता है। हमें 80 से 90 प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग होने का अनुमान है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें