Get App

Rajesh Power Services IPO: 25 नवंबर को खुलेगा 160 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Rajesh Power Services पावर यूटिलिटी कंपनियों (रिन्यूएबल और नॉन-रिन्यूएबल दोनों सेगमेंट्स) के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट्स के एग्जीक्यूशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस और कंसल्टेसी सर्विसेज प्रदान करती है। मार्च 2024 तक कंपनी के पास ऑर्डर बुक 2,358.2 करोड़ रुपये का है, जिसे तीन वित्तीय वर्षों में पूरा किया जाना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 9:19 PM
Rajesh Power Services IPO: 25 नवंबर को खुलेगा 160 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम  डिटेल
गुजरात स्थित राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ 25 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Rajesh Power Services IPO: गुजरात स्थित राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ 25 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 160 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बावजूद मौजूदा महीने में यह SME सेगमेंट का छठा आईपीओ होगा। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 320-335 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 27 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 22 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

Rajesh Power Services IPO के बारे में

राजेश पावर सर्विसेज के आईपीओ के तहत 93.47 करोड़ रुपये के 27.9 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 67 करोड़ रुपये के 20 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। OFS में कंपनी के प्रमोटर्स - पंचाल और पटेल फैमिली सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे।

सोलर पावर जनरेशन कंपनी ने नेट ऑफर साइज (कुल इश्यू साइज में से मार्केट मेकर का हिस्सा घटाकर) का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है। निवेशक कम से कम 400 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1.34 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें