Rajesh Power Services IPO: गुजरात स्थित राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ 25 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 160 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बावजूद मौजूदा महीने में यह SME सेगमेंट का छठा आईपीओ होगा। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 320-335 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 27 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 22 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।