FirstCry IPO : दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) के आगामी आईपीओ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। इस आईपीओ के जरिए टाटा अपने 77,900 शेयर बेचने का निर्णय ले सकते हैं। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड मां-बच्चों की देखभाल वाले प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मालिक है। रतन टाटा साल 2016 में शुरुआत में 66 लाख रुपये लगाकर कंपनी में निवेशक बन गए थे। उन्हें कंपनी के प्रेफरेंस शेयर आवंटित किए गए थे।