Get App

Ratnaveer IPO: ग्रे मार्केट में शेयर रॉकेट, एंकर निवेशकों से जुटाए 49.5 करोड़

Ratnaveer Precision IPO: स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी रत्नवीर प्रिसिशन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) का आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार 4 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ खुलने से पहले इसने 6 एंकर निवेशकों से 49.5 करोड़ रुपये जुटा लिए। इन्हें 98 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो शेयर काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 9:45 AM
Ratnaveer IPO: ग्रे मार्केट में शेयर रॉकेट, एंकर निवेशकों से जुटाए 49.5 करोड़
Ratnaveer Precision: स्टेनलेस स्टील बनाने वाली रत्नवीर के पास गुजरात में चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। अब यह आईपीओ ला रही है।

Ratnaveer Precision IPO: स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी रत्नवीर प्रिसिशन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) का आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार 4 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ खुलने से पहले 1 सितंबर को इसने 6 एंकर निवेशकों से 49.5 करोड़ रुपये जुटा लिए। इन्हें 98 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इस भाव से यह 50 रुपये यानी 51.02 फीसदी प्रीमियम की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

कितने शेयर मिले एंकर निवेशकों को

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 एंकर निवेशकों को 98 रुपये के भाव पर 50,52,000 शेयर जारी किए हैं। इसमें कोयस ग्लोबल अपॉर्च्यूनिटीज फंड (Coeus Global Opportunities Fund), लीडिंग लाइट फंड वीसीसी -द ट्रिम्फ फंड (Leading Light Fund VCC-The Triumph Fund) और सेंट कैपिटल फंड (Saint Capital Fund) को 10,20,450 - 10,20,450 शेयर जारी हुए हैं जो एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से का 20.20-20.20 फीसदी है।

सिक्स्टीन्थ स्ट्रीट एशियन जेम्स फंड (Sixteenth Street Asian Gems Fund) को 15.15 फीसदी यानी 7,65,300 शेयर, सोसायटी जनरल ओडीआई (Societ Generale ODI) को 14.15 फीसदी यानी 7,15,050 शेयर और सोसायटी जनरल (Societe Generale) को 10.10 फीसदी यानी 5,10,300 शेयर जारी किए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें