Get App

Regaal Resources IPO: एंकर निवेशकों से हासिल हुए ₹92 करोड़, 12 अगस्त से ओ​पनिंग; कितना है प्राइस बैंड

Regaal Resources IPO के​ लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुमेधा फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज को पूरा या कुछ हद तक चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 11:03 PM
Regaal Resources IPO: एंकर निवेशकों से हासिल हुए ₹92 करोड़, 12 अगस्त से ओ​पनिंग; कितना है प्राइस बैंड
Regaal Resources ने एंकर निवेशकों को 102 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 89.99 लाख से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए।

Regaal Resources IPO: मक्का-बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 12 अगस्त को खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 92 करोड़ रुपये जुटाए। BSE की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, एंकर बुक में भाग लेने वाले इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में टॉरस म्यूचुअल फंड, वीपीके ग्लोबल वेंचर्स फंड, मेरु इनवेस्टमेंट फंड पीसीसी-सेल 1, बेनामी कैपिटल, सनराइज इनवेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड, ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और होलानी वेंचर कैपिटल फंड शामिल रहे।

सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने इन निवेशकों को 102 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 89.99 लाख से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए और कुल 91.79 करोड़ रुपये का फंड जुटाया। रीगल रिसोर्सेज के IPO का साइज 306 करोड़ रुपये है। इसमें 210 करोड़ रुपये के 2.06 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 96 करोड़ रुपये के 94 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

कितना प्राइस बैंड, कब होगी लिस्टिंग

कंपनी के प्रमोटर अनिल किशोरपुरिया, श्रुति किशोरपुरिया, करन किशोरपुरिया और BFL प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO में 96-102 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 144 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इश्यू की क्लोजिंग 14 अगस्त को होगी। अलॉटमेंट 18 अगस्त को फाइनल हो सकता है। रीगल रिसोर्सेज के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 20 अगस्त को हो सकती है। IPO के​ लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुमेधा फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें