Aegis Vopak Terminals IPO: देश की सबसे बड़ी थर्ड पार्टी टैंक स्टोरेज कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 3500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
