साई लाइफ साइंसेज की एंकर बुक में INQ होल्डिंग्स, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स, TIMF होल्डिंग्स, मॉर्गन स्टेनली और ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट जैसे ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, मिराए एसेट, SBI लाइफ इंश्योरेंस, UTI म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन, HSBC MF, इनवेस्को, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने भी कंपनी में निवेश किया है।