Get App

Sai Life Sciences IPO: आज 11 दिसंबर से ओपनिंग, एंकर इनवेस्टर्स ने लगाए ₹913 करोड़; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

Sai Life Sciences IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 8:56 AM
Sai Life Sciences IPO: आज 11 दिसंबर से ओपनिंग, एंकर इनवेस्टर्स ने लगाए ₹913 करोड़; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग
Sai Life Sciences एक फुल सर्विस कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन है।

Sai Life Sciences IPO: 3,042.62 करोड़ रुपये का साई लाइफ साइंसेज का पब्लिक इश्यू आज 11 दिसंबर को खुलने जा रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 912.78 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने 549 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एंकर इनवेस्टर्स के लिए 1.66 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दिया है।

साई लाइफ साइंसेज की एंकर बुक में INQ होल्डिंग्स, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स, TIMF होल्डिंग्स, मॉर्गन स्टेनली और ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट जैसे ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, मिराए एसेट, SBI लाइफ इंश्योरेंस, UTI म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन, HSBC MF, इनवेस्को, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने भी कंपनी में निवेश किया है।

साई लाइफ साइंसेज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "एंकर निवेशकों को एलोकेट कुल 1.66 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 61.34 लाख इक्विटी शेयर 14 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए, जिन्होंने कुल 33 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया था।"

क्या करती है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें