Sai Silks (Kalamandir) IPO: ऑफलाइन और ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली साई सिल्क्स (कालामंदिर) का आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा। उससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3,60,29,94,954 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एसबीआई मल्टीकैप फंड, कोटक स्मॉल कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल सेलेक्ट अपॉर्च्यूनिटीज फंज सीरीज 3, यूटीआई स्मॉल कैप फंड और एचएसबीसी कंजम्प्शन फंड समेत 26 निवेशकों को कंपनी ने 222 रुपये के भाव पर 1,62,29,707 शेयर जारी किए हैं। सबसे अधिक 31,53,221 शेयर एसबीआई मल्टीकैप फंड ने खरीदे हैं।