Get App

Sai Silks IPO: ₹1201 करोड़ का इश्यू खुलने से पहले कंपनी ने जुटाए ₹360 करोड़, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Sai Silks (Kalamandir) IPO: ऑफलाइन और ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली साई सिल्क्स (कालामंदिर) का आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा। उससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3,60,29,94,954 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। सबसे अधिक शेयर एसबीआई मल्टीकैप फंड ने खरीदे हैं। चेक करें ग्रे मार्केट में क्या स्थिति है और कंपनी की सेहत कैसी है और इसका कारोबार क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2023 पर 4:22 PM
Sai Silks IPO: ₹1201 करोड़ का इश्यू खुलने से पहले कंपनी ने जुटाए ₹360 करोड़, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
Sai Silks (Kalamandir) IPO: साई सिल्क्स (कालामंदिर) एथनिक कपड़े और वैल्यू-फैशन प्रोडक्ट्स बेचती है। अब इसका आईपीओ आने वाला है।

Sai Silks (Kalamandir) IPO: ऑफलाइन और ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली साई सिल्क्स (कालामंदिर) का आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा। उससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3,60,29,94,954 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एसबीआई मल्टीकैप फंड, कोटक स्मॉल कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल सेलेक्ट अपॉर्च्यूनिटीज फंज सीरीज 3, यूटीआई स्मॉल कैप फंड और एचएसबीसी कंजम्प्शन फंड समेत 26 निवेशकों को कंपनी ने 222 रुपये के भाव पर 1,62,29,707 शेयर जारी किए हैं। सबसे अधिक 31,53,221 शेयर एसबीआई मल्टीकैप फंड ने खरीदे हैं।

अब ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 7 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Signature Global IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹318 करोड़, इन तीन घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 5 स्कीमों के लिए खरीदे शेयर

Sai Silks (Kalamandir) IPO की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें