Sanathan Textiles IPO: यार्न प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सनाथन टेक्सटाइल्स ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। यह आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने अपना ऑफर साइज घटा दिया है। पहले कंपनी 800 करोड़ रुपये जुटाने जा रही थी लेकिन अब यह 550 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने अगस्त 2024 में तीसरी बार ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे और 6 नवंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी से इसे मंजूरी मिली थी।
