Scoda Tubes IPO: अहमदाबाद की कंपनी स्कोडा ट्यूब्स अपना 220 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। यह 28 मई को ओपन होगा। क्लोजिंग 30 मई को होगी। एंकर निवेशक 27 मई को बोली लगा सकेंगे। कंपनी स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप बनाती है। यह इंजीनियरिंग, तेल और गैस, केमिकल्स, फर्टिलाइजर, पावर, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोटिव, रेलवे और ट्रांसपोर्ट जैसी कई इंडस्ट्रीज को सर्विसेज देती है।