Get App

PhysicsWallah को ₹4600 करोड़ के IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 6 और का भी रास्ता हुआ क्लियर

PhysicsWallah ने मार्च 2025 में करीब 4,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट जमा किया था। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। सितंबर 2024 में, कंपनी ने हॉर्नबिल कैपिटल की अगुआई में ₹1,750 करोड़ जुटाए थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 7:30 PM
PhysicsWallah को ₹4600 करोड़ के IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 6 और का भी रास्ता हुआ क्लियर
फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक माहेश्वरी हैं।

PhysicsWallah IPO: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एड-टेक फर्म फिजिक्सवाला के आईपीओ के लिए फाइल हुए प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, इस बारे में SEBI की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन मौजूद है। फिजिक्सवाला ने कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट फाइल किया था। फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक माहेश्वरी हैं।

कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय यानि छिपाकर रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस), फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।

मार्च 2025 में जमा किया था ड्राफ्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें