IPO News: SEBI ने हाल ही में चार कंपनियों के IPO को मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में Kent RO Systems, Karamtara Engineering, ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट्स निर्माता मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, और वाइंडिंग व कंडक्टिविटी उत्पाद बनाने वाली विद्या वायर्स शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। इन चारों कंपनियों ने जनवरी में अपने IPO के दस्तावेज दायर किए थे और उन्हें 3 से 6 जून के दौरान SEBI की हरी झंडी मिली। ये कंपनियां सामूहिक रूप से करीब ₹2,500 करोड़ जुटाने की योजना में है।
