सेबी ने बड़े साइज के आईपीओ के स्ट्रक्चर में बदलाव का प्लान बनाया है। रेगुलेटर ने इस बारे में 31 जुलाई को एक प्रस्ताव पेश किया। इसमें संस्थागत इनवेस्टर्स के लिए ऐलोकेशन लिमिट बढ़ाने और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऐलोकेशन लिमिट घटाने का भी प्रस्ताव शामिल है। रेगुलेटर ने आईपीओ से जुड़ी गतिविधियां बढ़ने के बीच यह प्लान बनाया है।