Shanti Gold International IPO: मुंबई की ज्वैलरी कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल का 360.11 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 25 जुलाई को खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 108.03 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने 15 एंकर इनवेस्टर्स को 199 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 54.29 लाख शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया। सोसाइटी जेनरल, वेल्थवेव कैपिटल फंड, विजित ग्रोथ फंड, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड, स्मार्ट होराइजन ऑपर्चुनिटी फंड, स्वयं इंडिया अल्फा फंड और सनराइज इनवेस्टमेंट ऑपर्चुनिटीज फंड ने एंकर बुक में भाग लिया।