Get App

Cyient DLM IPO में पैसे लगाने का 30 जून को आखिरी मौका, पैसे लगाएं या रहने दें?, ये है एक्सपर्ट्स की राय

Cyient DLM IPO: दिग्गज आईटी कंपनी Cyient की सब्सिडियरी Cyient DLM के आईपीओ में पैसे लगाने का कल शुक्रवार यानी 20 जून को आखिरी मौका है। खुदरा निवेशकों के दम पर 592 करोड़ रुपये का यह इश्यू अब तक 8.10 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर मजबूत हैं। चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स और निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 29, 2023 पर 3:41 PM
Cyient DLM IPO में पैसे लगाने का 30 जून को आखिरी मौका, पैसे लगाएं या रहने दें?, ये है एक्सपर्ट्स की राय
Cyient DLM के 592 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। निवेशक इसमें 250-265 रुपये के प्राइस बैंड और 56 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

Cyient DLM IPO: दिग्गज आईटी कंपनी Cyient की सब्सिडियरी Cyient DLM के आईपीओ में पैसे लगाने का कल शुक्रवार यानी 20 जून को आखिरी मौका है। खुदरा निवेशकों के दम पर 592 करोड़ रुपये का यह इश्यू अब तक 8.10 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। खुदरा निवेशकों को आरक्षित हिस्से को 25.71 गुना बोली मिली है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 108 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। नीचे इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स और एक्सपर्ट्स का रुझान दिया जा रहा है। इसकी पैरेंट कंपनी की बात करें तो यह घरेलू मार्केट में लिस्ट है और इस साल यह करीब 81 फीसदी मजबूत हुआ है।

Cyient DLM IPO की डिटेल्स

592 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। निवेशक इसमें 250-265 रुपये के प्राइस बैंड और 56 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 15 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी आरक्षित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें