Cyient DLM IPO: दिग्गज आईटी कंपनी Cyient की सब्सिडियरी Cyient DLM के आईपीओ में पैसे लगाने का कल शुक्रवार यानी 20 जून को आखिरी मौका है। खुदरा निवेशकों के दम पर 592 करोड़ रुपये का यह इश्यू अब तक 8.10 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। खुदरा निवेशकों को आरक्षित हिस्से को 25.71 गुना बोली मिली है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 108 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। नीचे इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स और एक्सपर्ट्स का रुझान दिया जा रहा है। इसकी पैरेंट कंपनी की बात करें तो यह घरेलू मार्केट में लिस्ट है और इस साल यह करीब 81 फीसदी मजबूत हुआ है।