Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2004 में लिस्ट हुई थी। अब 19 साल बाद फिर टाटा की एक कंपनी लिस्ट होने की तैयारी में है और इस बार नंबर है टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी टाटा टेक (Tata Tech) का। टाटा मोटर्स पहले ही घरेलू मार्केट में लिस्टेड है। 19 साल बाद टाटा का कोई आईपीओ आ रहा है तो इसे लेकर बाजार में काफी बातचीत हो रही है जैसे कि यह कब तक आएगा और क्या इसमें पैसे लगाना चाहिए या नहीं। टाटा टेक का आईपीओ कब तक आएगा, इसे लेकर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके आईपीओ को सेबी ने जून के आखिरी दिनों में मंजूरी दी थी। अब टाटा टेक इस मंजूरी के 4-6 हफ्ते के भीतर यानी अगले दो हफ्ते के भीतर इसे लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।