Get App

Tata Tech IPO में पैसे लगाना चाहिए या नहीं? इन स्ट्रेंथ और रिस्क से लें फैसले

Tata Tech IPO: अब 19 साल बाद टाटा की एक कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) लिस्ट होने की तैयारी कर रही है 19 साल बाद टाटा का कोई आईपीओ आ रहा है तो इसे लेकर बाजार में काफी बातचीत हो रही है जैसे कि यह कब तक आएगा और क्या इसमें पैसे लगाना चाहिए या नहीं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 5:21 PM
Tata Tech IPO में पैसे लगाना चाहिए या नहीं? इन स्ट्रेंथ और रिस्क से लें फैसले
टाटा टेक का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा। इस आईपीओ के तहत नए शेयर नहीं जारी होंगे और यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का होगा।

Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2004 में लिस्ट हुई थी। अब 19 साल बाद फिर टाटा की एक कंपनी लिस्ट होने की तैयारी में है और इस बार नंबर है टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी टाटा टेक (Tata Tech) का। टाटा मोटर्स पहले ही घरेलू मार्केट में लिस्टेड है। 19 साल बाद टाटा का कोई आईपीओ आ रहा है तो इसे लेकर बाजार में काफी बातचीत हो रही है जैसे कि यह कब तक आएगा और क्या इसमें पैसे लगाना चाहिए या नहीं। टाटा टेक का आईपीओ कब तक आएगा, इसे लेकर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके आईपीओ को सेबी ने जून के आखिरी दिनों में मंजूरी दी थी। अब टाटा टेक इस मंजूरी के 4-6 हफ्ते के भीतर यानी अगले दो हफ्ते के भीतर इसे लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।

वहीं अब बात करें कि इश्यू खुलने के बाद इसमें पैसे लगाना चाहिए या नहीं, इसे लेकर कंपनी के फाइनेंशियल और फंडामेंटल्स के आधार पर फैसला लेना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने इसके कारोबार की मजबूती और रिस्क को लेकर कुछ प्वाइंट्स बताए हैं जिससे निवेश पर फैसला लेने में मदद मिलेगी।

Tata Tech की क्या है मजबूती

टाटा टेक के पास ऑटो इंडस्ट्री की गहरी जानकारी है और महारत हासिल है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ियों का खाका तैयार करने, उन्हें बनाने और बिक्री के बाद की सर्विस यानी ईवी से जुड़ी एंड-टू-एंड सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है। इसके क्लाइंट्स न सिर्फ भारत में ही हैं, बल्कि यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया-प्रशांत में भी इसके ग्राहक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें